रंजीत सिन्हा ने CBI निदेशक का पदभार संभाला

रंजीत सिन्हा ने CBI निदेशक का पदभार संभाला

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा ने सोमवार को नये सीबीआई निदेशक का पदभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि वह अनुरोध पत्र के क्रियान्वयन में होने वाले विलंब को दूर करने और एजेंसी की फोरेंसिक क्षमताओं में सुधार लाने पर जोर देंगे।

सिन्हा 1974 के बिहार काडर के अधिकारी है और वह भारत तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक का कार्यभार भी फिलहाल संभाल रहे हैं। वह ए पी सिंह की जगह सीबीआई प्रमुख बने हैं जो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए थे।

उनसठ वर्षीय सिन्हा सीबीआई प्रमुख का पद दो साल संभालेंगे। इससे पूर्व भी वह उप महानिरीक्षक एवं संयुक्त निदेशक के तौर पर सीबीआई में काम कर चुके हैं।

पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में सिन्हा ने कहा कि वह कर्मचारियों की कमी, अनुरोध पत्र के क्रियान्वयन में विलंब और फारेंसिक क्षेत्र में सुधार की जरूरत जैसी एजेंसी की कमियों से अवगत है तथा वह अपने कार्यकाल में उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे।

इस पद अपनी नियुक्ति को लेकर किसी तरह के विवाद की बात को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई विवाद है। मेरा मानना है कि सरकार ने कोई निर्णय किया और उसी निर्णय की वजह से मैं यहां हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 15:31

comments powered by Disqus