रक्षा उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर क्यों नहीं : मोदी

रक्षा उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर क्यों नहीं : मोदी

रक्षा उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर क्यों नहीं : मोदीज़ी मीडिया ब्यूरो
अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर अपरोक्ष हमला किया है। वर्ष 1998 के पोखरण परमाणु परीक्षण की 15वीं वषर्गांठ पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने ब्लॉग पर पूछा है कि भारत रक्षा आयात पर हजारों करोड़ खर्च करना क्यों जारी रखे हुए है।

उन्होंने लिखा, ‘पोखरण परीक्षण की 15वीं वषर्गांठ पर आज महत्वपूर्ण सवाल है कि हमें जवाब देना होगा कि हम रक्षा उत्पादन में किस तरह से आत्मनिर्भर बनेंगे? यह सवाल केवल सैन्य ताकत के बारे में नहीं है बल्कि हमारे अपने रक्षा उपकरण पर निर्भरता के बारे में है।’

मोदी ने कहा, ‘करीब 65 वर्षों की स्वतंत्रता के बाद हम विदेशों से रक्षा उपकरण की खरीदारी पर हजारों करोड़ रुपए क्यों खर्च करें?’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा कि पोखरण परीक्षण ‘हमारे वैज्ञानिकों के शानदार काम और उस वक्त के मजबूत नेतृत्व की वजह से संभव हो सका।’

मोदी ने कहा, ‘यह हमारे युवकों, प्रतिभावान लोगों, वैज्ञानिकों के लिए चुनौती है कि किस तरीके से हम अपनी शक्ति को एकजुट करें और रक्षा संबंधी उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाएं।’ उन्होंने कहा, ‘गुजरात में हमने इस सिलसिले में छोटा प्रयास किया है। हमारे इंजीनियरिंग कॉलेजों में रक्षा उत्पादन से संबंधित विषय शुरू करने पर हम काम कर रहे हैं।’

First Published: Saturday, May 11, 2013, 20:09

comments powered by Disqus