‘रक्षा उपकरणों की खरीद बजट में कटौती नहीं’

‘रक्षा उपकरणों की खरीद बजट में कटौती नहीं’

‘रक्षा उपकरणों की खरीद बजट में कटौती नहीं’नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय की ओर से कोषों में कटौती की तैयारियों के बीच रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शुक्रवार को कहा कि सशस्त्र बलों के अभियान से जुड़ी तैयारियों के लिए जरूरी उपकरण की खरीद संबंधी बजट में कटौती नहीं की जाएगी।

रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) की ओर से आयोजित एक समारोह के इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि हर चीज सरकार की वित्तीय स्थिति पर निर्भर करती है। सशस्त्र बलों के अभियान से जुड़ी तैयारियों के लिए जरूरी साजो-सामान की खरीद से जुड़े बजट में कटौती नहीं की जाएगी।

एंटनी से यह सवाल किया गया था कि क्या आर्थिक मंदी एवं किफायत बरतने के उपायों की वजह से सशस्त्र बलों के लिए हथियारों की खरीद में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि खर्च में कटौती के उपायों के मद्देनजर रक्षा बलों को मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वे अपनी खरीद संबंधी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करें।

हाल ही में हुई एक बैठक में एंटनी ने तीनों सेना के उप-प्रमुखों से कहा था कि उन्होंने वित्तीय वर्ष के बाकी बच्चे हिस्से में एक केंद्रीकृत रुख अपनाना चाहिए और उन खरीदों की प्रक्रिया तेज करनी चाहिए जिसका सीधा संबंध अभियान से जुड़ी तैयारियों से हो। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 17:37

comments powered by Disqus