रक्षा खरीद नीति में होगा परिवर्तन: एंटनी

रक्षा खरीद नीति में होगा परिवर्तन: एंटनी

रक्षा खरीद नीति में होगा परिवर्तन: एंटनीनई दिल्ली : हेलिकाप्टर घोटाला मामले में सरकार ने सोमवार को बताया कि वह रक्षा खरीद नीति में परिवर्तन करेगी और अगले कुछ महीनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि रक्षा खरीद प्रक्रिया को अगले कुछ महीनों में हम फिर बदलने जा रहे हैं। इससे पहले रक्षा खरीद नीति को 2011 में बदला गया था।

एंटनी ने अगस्तावेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलिकाप्टर खरीदने के लिए 3600 करोड़ रूपयों के सौदे में 362 करोड़ रुपये की रिश्वत दिए जाने के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही। पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी पर आरोप है कि इस घोटाले के तार उनसे भी जुड़े हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार सेना की जरूरतों को देखते हुए हथियारों और अन्य उपकरणों की खरीद करती है। उन्‍होंने कहा कि ऐसी खरीदों में भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने का ‘अंतिम समाधान’ यह है कि ऐसे उत्पादों के निर्माण में भारत आत्मनिर्भर बने।

उन्होंने कहा कि सरकार सेना के लिए आवश्यक हथियारों और उपकरणों के भारत में ही निर्माण पर अधिक से अधिक ध्यान देगी। ऐसा प्रयास होगा कि सेना की जरूरतों को पूरा करने में देश के ही सार्वजनिक उपक्रम और निजी क्षेत्र अधिक से अधिक भूमिका निभाएं। इस सवाल पर कि क्या वीवीआईपी हेलिकाप्टर घोटाला के सामने आने और सीबीआई से उसकी जांच कराने का अन्य रक्षा सौदों पर असर पड़ेगा, उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध कुछ कहना जल्दबाजी होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 14:44

comments powered by Disqus