रक्षा तैयारियों पर संसदीय समिति की रिपोर्ट - Zee News हिंदी

रक्षा तैयारियों पर संसदीय समिति की रिपोर्ट

नई दिल्ली : सेना प्रमुख की ओर से सेना में संसाधनों की कमियों का मुद्दा उठाये जाने की पृष्ठभूमि में संसद की एक समिति ने रक्षा तैयारियों के मुद्दे पर व्यापक समीक्षा करने और रिपोर्ट पेश करने का फैसला किया है।

 

वर्ष 2012-13 के लिए रक्षा मंत्रालय के बजटीय आवंटनों का अध्ययन कर रही रक्षा मामलों की संसदीय स्थाई समिति ने फैसला किया है कि समीक्षा के दौरान तीनों रक्षा सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्रालय के अधिकारी तैयारियों के मुद्दे पर सदस्यों को नियमित जानकारी देंगे।

 

समिति के अनेक सदस्यों ने शुक्रवार को हुई बैठक में यह राय रखी कि तीनों सेना प्रमुखों को नियमित आधार पर समिति के समक्ष बुलाया जाना चाहिए ताकि महत्वपूर्ण मुद्दों पर सर्वोच्च स्तर पर संवाद हो सके।

 

सामान्य तौर पर समिति के समक्ष रक्षा सचिव तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों के साथ पेश होते हैं।
एक सूत्र ने कहा, ‘हमने अगले छह महीने में समीक्षा करने की और संसद के शीतकालीन सत्र में रिपोर्ट देने की योजना बनाई है। रिपोर्ट में सिफारिशें भी होंगी।’ समिति समीक्षा के दौरान रक्षा तैयाारियों के सामरिक और कुशलता के संपूर्ण पहलुओं पर अध्ययन करेगी।

 

समिति ने रिपोर्ट लिखने में सरकार के और बाहर के रक्षा विशेषज्ञों की भी मदद लेने का फैसला किया है। मार्च और अप्रैल में हुई बैठकों में अनेक पक्षों से पूछताछ के दौरान समिति ने इस बात को संज्ञान में लिया था कि हथियारों और गोला-बारूद की समय पर आपूर्ति के सिलसिले में सेना को आर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं वायु सेना को प्रशिक्षक विमानों और उसके बेड़े की देखभाल के लिए हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड से दिक्कतें पेश आ रहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 22, 2012, 12:37

comments powered by Disqus