रक्षा तैयारियों में कमियां दूर होंगी: सेना प्रमुख

रक्षा तैयारियों में कमियां दूर होंगी: सेना प्रमुख

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने सोमवार को कहा कि देश की रक्षा तैयारियों की कमियों को दूर किया जायेगा और परिचालनात्मक बदलाव एवं नई प्रौद्योगिकी के माध्यम से 12 लाख की मजबूत सैन्य बलों के आधुनिकीकरण को नई दिशा प्रदान की जाएगी। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि चार दिवसीय सैन्य कमांडरों के सम्मेलन के पहले दिन जनरल बिक्रम सिंह ने सभी समय उच्च स्तर की रक्षा तैयारी की जरूरतों पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख ने कहा कि रक्षा तैयारियों में कमियों को दूर करने और अधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए और पहल किए जाने की जरूरत है। सेना प्रमुख ने नई प्रौद्योगिकी और परिचालन संबंधी बदलाव के लिए जरूरी परिवर्तन की पहल को रेखांकित किया। सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को सबसे पहले जनरल वी के सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान आगे बढ़ाया था।

बहरहाल, इस बैठक के दौरान सैन्य बलों और सेवाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के विषय पर चर्चा किये जाने की उम्मीद है। तीनों सेनाओं के सैन्य कमांडरों की इस सप्ताह बैठक होने वाली है। इसकी परिणति शुक्रवार को संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन के रूप में होगी जिसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संबोधित करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 22:09

comments powered by Disqus