Last Updated: Friday, March 2, 2012, 08:41
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय की तरफ से जासूसी की खबर और उसकी जांच के आदेश का खंडन किया गया है। इससे पहले रक्षामंत्री एके एंटनी के ऑफिस में जासूसी किए जाने की खबर आई थी। सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय ने खुफिया विभाग यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस खबर का खंडन किया है।
सूत्रों के हवाले से यह कहा गया कि जासूसी का यह मामला 16 फरवरी को नजर में आया जिसके बाद रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने जांच के लिए आईबी से चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक 16 फरवरी को रक्षा मंत्री के दफ्तर के आसपास सर्विलांस गाड़ियां देखी गई है। दरअसल सर्विलांस गाड़ियां फोन इंटरसेप्ट करती है। इस मामले के सामने आने से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। कहा जा रहा है कि दफ्तर में जासूसी के उपकरण पाए गए थे जिससे जाहिर होता है कि जासूसी की नीयत से ही इन्हें लगाया गया था।
First Published: Saturday, March 3, 2012, 09:56