रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल प्रमुख से मांगी सफाई

रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल प्रमुख से मांगी सफाई

रक्षा मंत्रालय ने बीईएमएल प्रमुख से मांगी सफाई
नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह को कानूनी नोटिस भेजने पर बीईएमएल के प्रमुख वीआरएस नटराजन से बुधवार को सफाई मांगी। नटराजन ने टाट्रा ट्रक मामले में बीईएमएल के खिलाफ सिंह की टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीतांशु कार ने यहां कहा कि रक्षा मंत्रालय बीईएमएल प्रमुख को जनरल वीके सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दाखिल करने के लिहाज से कानूनी नोटिस भेजने के लिए अनुमति देने से स्पष्ट इनकार करता है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने नटराजन से यह सफाई देने को कहा है कि उन्होंने इस तरह का बयान मीडिया के सामने क्यों दिया।

करीब दो साल तक सेना प्रमुख के पद पर रहने के बाद 31 मई को सेवानिवृत्त हुए जनरल सिंह ने मार्च में आरोप लगाया था कि उन्हें एक पूर्व अधिकारी ने बीईएमएल के लिए 600 टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति को मंजूरी देने के लिए 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी। सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

जनरल सिंह के सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद एक जून को बीईएमएल प्रमुख ने बेंगलूर में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पूर्व सेना प्रमुख से कंपनी तथा उसके उत्पादों के खिलाफ कथित अपमानजनक बयानों के लिए माफी मांगने को कहा था।

नटराजन ने कहा था कि पूर्व सेना प्रमुख ने बीईएमएल के खिलाफ कुछ आरोप लगाये। कपंनी के सीईओ के तौर पर मैं इन्हें पूरी तरह झूठा, प्रेरित, नुकसान पहुंचाने वाला और अपमानजनक कहकर खारिज करता हूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 19:21

comments powered by Disqus