रक्षा मंत्रालय, सेना के तीनों अंग नहीं मनाएंगे नए साल का जश्न, Delhi gangrape : Army canceals all programme.

रक्षा मंत्रालय, सेना के तीनों अंग नहीं मनाएंगे नए साल का जश्न

रक्षा मंत्रालय, सेना के तीनों अंग नहीं मनाएंगे नए साल का जश्ननई दिल्ली : दिल्ली सामूहिक बलात्कार की पीड़िता की मौत की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्रालय और तीनों सैन्य बलों ने नए साल के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय और सेना के तीनों अंग नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे। ऐसे में रक्षा मंत्री एके एंटनी भी इस बार किसी भी तरह के जश्न से दूर रहेंगे।

सामूहिक बलात्कार की वीभत्स घटना के कारण ही एंटनी ने बीते 28 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर बधाई स्वीकार करने से मना कर दिया था।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि परामर्श जारी कर सभी संबंधित इकाइयों से कहा गया है कि नए साल के मौके पर कोई पार्टी आयोजित नहीं की जाए।

सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह और उनकी पत्नी नए साल के पहले दिन ‘आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हास्पिटल’ का दौरा कर मरीजों से मुलाकात करने के साथ वहां मिठाइयां वितरित करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सूत्रों के अनुसार दिल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता की मौत को लेकर नौसेना और वायुसेना ने भी नए साल का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसी वीभत्स घटना के कारण नए साल पर कोई पार्टी आयोजित नहीं करने का एलान किया है।

बीते 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लड़की से सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही उसके साथ हैवानियत का व्यवहार किया था। करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी के लिए जंग लड़ने के बाद उसने शनिवार तड़के सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 10:36

comments powered by Disqus