रघुवंश बीपीएल को मोबाइल देने के पक्ष में नही

रघुवंश बीपीएल को मोबाइल देने के पक्ष में नही

पटना: राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने देश के सभी बीपीएल परिवारों को मोबाइल फोन देने के केंद्र के विचार की आज आलोचना की।

सिंह ने यहां संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में कहा, ‘देश में कुल बीपीएल परिवारों की संख्या पता लगाने के लिए केंद्र सरकार उनकी सूची ही नहीं बना पायी और अब सभी को मोबाइल फोन देने की बात कर रही है। यह सब लोगों को बहलाने के लिए किया गया प्रस्ताव है। केंद्र को पहले यह पता लगाना चाहिए कि देश में बीपीएल परिवारों की कुल संख्या कितनी है।’ उन्होंने कहा कि देश के गरीबों को रोटी की दरकार है मोबाइल फोन की नहीं। पहले पेट का ध्यान रखा जाना चाहिए।

सिंह ने कहा, ‘ऐसे विषय पर गरीबों के मैं किसी भी सरकार को बख्शने वाला नहीं हूं।’ राज्य में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए मुहिम चलाने वाले सिंह ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति बहुत खराब है। इसलिए राज्य में पांच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बनने चाहिए।

राजद नेता ने कहा कि देश के सामने जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद और आतंकवाद सबसे बडे खतरे हैं और नीतीश कुमार जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद राज्य में बदहाल शैक्षिक व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा की समस्याओं को लेकर अपने जन अभियान के चौथे चरण की शुरूआत सितंबर माह में करेगा। राज्य सरकार सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की आधी राशि भी नहीं खर्च कर पाया है और जो भी राशि खर्च हुई है वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी है।

इस अवसर राजद के महासचिव रामकृपाल यादव ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे को आडे हाथों लेते हुए कहा कि वह राज्य के सबसे अयोग्य मंत्री हैं। विभाग में उनकी बात नहीं सुनी जाती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 15:24

comments powered by Disqus