Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 13:57
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के चीफ ऑफ एयर स्टाफ एनएके ब्राउन ने कहा कि वायुसेना रणनीतिक बदलाव की ओर अग्रसर है और कमांडरों से उच्च परिचालन तैयारियों के लिए केंद्रित होने को कहा गया है। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने एयरफोर्स के कमांडरों के सम्मेलन का वायु भवन में उद्घाटन किया।
रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि वायुसेना की आधुनिकीकरण योजनाओं को पूरा करने में सरकार पूरा सहयोगी करेगी लेकिन कोई हडबडी नहीं की जाएगी क्योंकि आधुनिकीकरण सतत एवं समय खपाने वाली प्रक्रिया है। एंटनी ने वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन में कहा कि हमारी सरकार को पता है कि भारतीय वायुसेना को तेज गति से आधुनिक बनाने की जरूरत है।आधुनिकीकरण सतत, समय खपाने वाली प्रक्रिया है इसलिए कोई हड़बड़ी नहीं की जाएगी। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि वायुसेना को आवंटित बजट का पूरा उपयोग किया गया।
एंटनी ने कहा कि सरकार ने एक विस्तृत खरीद नियम बनाया है इसलिए जब खरीद योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाता है, अन्य योजनाएं मंजूरी की प्रक्रिया या विभिन्न प्रक्रियाओं में होती हैं। उन्होंने रक्षा खरीद के स्वदेशीकरण की आवश्यकता जताई ताकि आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल किया जा सके। इससे न सिर्फ घरेलू अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी बल्कि अन्य देशों पर अत्यधिक निर्भरता भी कम होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की हवाई सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है। नए हथियार और आधुनिक सेंसर शामिल किए जा रहे हैं। वायुसेना की सभी हवाई पटिटयों को चरणबद्ध ढंग से उन्नत बनाया जा रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 22:28