रतन टाटा ने मांगी राडिया टेप की रिपोर्ट - Zee News हिंदी

रतन टाटा ने मांगी राडिया टेप की रिपोर्ट

नई दिल्ली: उद्योगपति रतन टाटा ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील की कि वह कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया की टेप में रिकॉर्ड बातचीत की रिपोर्ट उन्हें मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दे। टाटा ने टेप पर रिकॉर्ड बातचीत की आय कर विभाग के महानिदेशक द्वारा की गई जांच की रपट मांगी है, ताकि वह इस मामले में टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं पर कानूनी कार्रवाई कर सकें।

 

टाटा की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी कोर्ट में पेश हुए। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अतिरिक्त महान्यायवादी हरीन रावल से पूछा कि उन्हें यह गोपनीय रपट याचिकाकर्ता के साथ साझा करने पर कोई आपत्ति तो नहीं?

 

रावल ने अदालत को बताया कि यदि टाटा इस सम्बंध में अर्जी दाखिल करेंगे, तो केंद्र सरकार रिपोर्ट के उन पहलुओं के बारे में बताएगी, जो साझा किए जा सकते हैं।

 

कोर्ट ने मामले की सुनवाई अगले दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी, ताकि याचिकाकर्ता केंद्र सरकार को रपट के लिए आवेदन दे सके।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 00:14

comments powered by Disqus