Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 10:21

ज़ी न्यूज ब्यूरो
अहमदाबाद: अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा से एक दिन पहले यहां के गोमती नगर इलाके से 6 देसी बम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह बम यहां एक टूल बॉक्स से बरामद किए। गौरतलब है कि यह रथयात्रा कल निकलनी है।
बरामद किए गए 6 देसी बमों में पाइप बम भी शामिल है। देसी बम बरामद होना आतंकी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
रथ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। बीएसएफ भी यहां पर तैनात की गई है। रथयात्रा के लिए पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है।
हर वर्ष की तरह इस साल भी 21 जून के दिन भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर यात्रा पर निकलेंगे और इस साल लाखों की तादात में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए आएंगे।
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 10:21