रनवे से टकराया एयर इंडिया का विमान - Zee News हिंदी

रनवे से टकराया एयर इंडिया का विमान

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : एयर इंडिया का एक विमान सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया। एयर इंजिया का विमान एआई-614 सोमवार सुबह 8.30 बजे जब लैंड कर रहा था तभी उसका पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। उस वक्त विमान की रफ्तार काफी तेज थी। विमान में 121 यात्री सवार थे। यह विमान अहमदाबाद से मुंबई आया था।

 

बताया जा रहा है कि पायलट की गलती के कारण विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकरा गया। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। डीजीसीए के प्रमुख भरत भूषण ने बताया कि घटना के कारणों की जानकारी मांगी गई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों पायलट तब तक विमान नहीं उड़ा सकेंगे जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती। इनमें एक महिला कमांडर भी शामिल है।

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 12:03

comments powered by Disqus