Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 23:39

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का पहला प्रामाणिक फासीवादी करार देते हुए केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने गुरुवार को स्वीकार किया कि आगामी चुनावों में मोदी कांग्रेस के लिए चुनौती साबित होंगे।
कांग्रेस के अहम रणनीतिकारों में गिने जाने वाले रमेश ने कहा कि वह हमारे लिए निश्चित रूप से चुनौती पैदा करेंगे। वह न केवल प्रबंधन के स्तर पर चुनौती पेश करेंगे बल्कि विचारधारा के लिहाज से भी चुनौती बनेंगे। संभवत: पहली बार कांग्रेस के किसी नेता ने मोदी को चुनौती माना है। इससे पहले तक आमतौर पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए यही कहा है कि उनका प्रभाव केवल गुजरात तक सीमित है। हालांकि रमेश ने मोदी से कांग्रेस को किसी तरह के डर की बात से इनकार किया।
इस संदर्भ में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि हम मोदी से क्यों डरें हां, वह गुजरात में तीन चुनाव जीत गए। नि:संदेह वह कठिनाई पैदा करने वाले प्रचारक हैं। मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने का जिक्र करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि अगर भाजपा खुदकुशी करना चाहती है तो हम उसे क्यों रोकें? (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 13, 2013, 23:39