रविशंकर प्रसाद होंगे राज्यसभा में भाजपा के उप नेता

रविशंकर प्रसाद होंगे राज्यसभा में भाजपा के उप नेता

रविशंकर प्रसाद होंगे राज्यसभा में भाजपा के उप नेतानई दिल्ली : भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद राज्यसभा में पार्टी के उप नेता बनने जा रहे हैं। पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने इस आशय की सिफारिश उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को भेजी है।

आडवाणी ने उप राष्ट्रपति को, जो कि उच्च सदन के पदेन सभापति भी हैं, भेजे पत्र में प्रसाद को राज्यसभा में भाजपा का उप नेता मनोनीत किए जाने के अपने फैसले के बारे में बताया है। इससे पहले एसएस अहलुवालिया सदन में भाजपा के उप नेता थे। लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त हो जाने तथा हाल में उच्च सदन के लिए हुए द्वि-वाषिर्क चुनाव में झारखंड से उनके पुन: निर्वाचित नहीं हो सकने के चलते यह पद रिक्त पड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के राज्यसभा में पार्टी का उप नेता बन जाने पर वह उच्च सदन के विपक्ष के नेता अरुण जेटली का हाथ बंटाएंगे। प्रसाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में कोयला, खनन, कानून एवं न्याय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले प्रसाद जयप्रकाश नारायण आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए और बाद में आपातकाल की मुखालफत में भी वह सक्रिय रहे। प्रसाद अयोध्या राम मंदिर मालिकाना हक मामले के वकील हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 15:48

comments powered by Disqus