Last Updated: Friday, September 16, 2011, 03:07
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: रसोई गैस सिलिंडर पर सब्सिडी कम करने को लेकर होने वाली की ईजीओएम की बैठक टाल दी गई है. यूपीए के कई घटक दल रसोई गैस पर सब्सिडी कम करने का विरोध कर रहे हैं.
रसोई गैस सिलिंडर पर से सब्सिडी कितनी कम की जाए को लेकर शुक्रवार को ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होने वाली थी. ईजीओएम की बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी करने वाले थे, लेकिन यूपीए के कई घटक दलों के विरोध के बाद यह बैठक टाल दी गई. सरकार में शामिल डीएमके और तृणमूल कांग्रेस ने इसका विरोध किया.
बैठक के लिए तैयार प्रस्ताव में दिल्ली सहित बड़े शहरों में एक परिवार को एक साल में सब्सिडी वाले सिलिंडरों ज्यादा से ज्यादा 6 देने का सुझाव था. इससे ज्यादा सिलिंडर लेने पर बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर दिए जाएंगे. फिलहाल दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत करीब 395 रुपये है. बिना सब्सिडी के यह करीब 666 रुपये का होगा.
First Published: Friday, September 16, 2011, 12:52