Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 13:36
नई दिल्ली : राज्यसभा के उपसभापति रह चुके के रहमान खान सिर्फ राजनीति के ही नहीं बल्कि हकीकत में गुणा भाग के उस्ताद हैं क्योंकि वह चार्टर्ड एकाउण्टेंट भी हैं।
लंबे समय से कांग्रेस सदस्य रहमान खान को आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलायी गयी। वह मूल रूप से कर्नाटक के हैं, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्यसभा का उपसभापति बनने से पहले वह रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री भी थे।
वह देश के प्रख्यात मुस्लिम नेता हैं। वह राज्यसभा में बतौर सदस्य चौथी बार चुनकर आये हैं, जो अपने आप में बहुत बडी बात है। 73 वर्षीय खान का जन्म पांच अप्रैल 1939 को कर्नाटक के माण्डया में हुआ था।
खान की शिक्षा दीक्षा पहले गांव में, फिर मैसूर के बनमाया कालेज में हुई । मैसूर विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक करने के बाद वह बेंगलूर गये और फिर चेन्नई से चार्टर्ड एकाउण्टेंट की डिग्री ली । वह कर्नाटक के पहले मुस्लिम चार्टर्ड एकाउण्टेंट हैं।
सेंट्रल मुस्लिम एसोसिएशन के सदस्य चुने जाने के साथ ही उनके सामाजिक जीवन की शुरूआत हुई । बाद में वह इसी मुस्लिम एसोसिएशन के अध्यक्ष भी बने। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 13:36