Last Updated: Friday, November 11, 2011, 18:45
कोलकाता : मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की वापस बुलाने के अधिकार की मांग खारिज करते हुए कहा कि यह अधिकार भारत जैसे देश में व्यावहारिक नहीं है।
उन्होंने मौलाना आजाद मेमोरियल व्याख्यान से इतर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने यह स्पष्ट किया है कि वापस बुलाने का अधिकार भारत के लिए बहुत व्यावहारिक विचार नहीं है। अगर कोई जनप्रतिनिधि पांच साल के लिए चुना जाता है तो वह हमारी प्रणाली में पांच साल के लिए बना रहेगा।’
कुरैशी ने कहा कि वापस बुलाने का अधिकार उस स्थिति में भी अस्थिरता पैदा करेगा जब केवल दो से पांच हजार लोग एक साथ मिलकर ऐसे जनप्रतिनिधि को वापस बुलाने की मांग करेंगे जिसे चार लाख मतदाताओं द्वारा चुना गया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 00:16