'राइट टू रिकॉल पर भाजपा को आपत्ति' - Zee News हिंदी

'राइट टू रिकॉल पर भाजपा को आपत्ति'



लखनऊ :  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि वह चुनाव प्रक्रिया में व्यापक सुधारों की पक्षधर है मगर उसे निर्वाचित प्रतिनिधियों को कार्यकाल के बीच में वापस बुलाने (राइट टू रिकॉल)  का प्रावधान किए जाने के प्रस्ताव से कुछ आपत्ति है।

 

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत मे कहा, भाजपा विगत एक वर्ष से चुनाव सुधार की दिशा में काम कर रही है और हर स्तर पर व्यापक सुधार के पक्ष में है मगर पार्टी को  राइट टू रिकॉल के मुद्दे पर कुछ आपत्ति है।  उन्होंने कहा कि जहां तक  राइट टू रिजेक्ट (खारिज करने का अधिकार) का सवाल है, वह तो जनता के पास आज भी है।

 

नकवी ने कहा, जहां तक राइट टू रिकॉल का प्रश्न है, अब वे दिन गए जब पांच साल बाद चुनाव होते हैं। कहीं न कहीं हर चार छह महीने पर चुनाव व उपचुनाव होते रहते हैं और उसमें जनता को एक तरह से रिकॉल का मौका रहता है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में सुधार के लिए कुछ सुझाव दिए थे जिन्हें चुनाव आयोग ने मान लिया है। नकवी ने बताया,  अब मतदान के बाद मतदाता को एक रसीद भी मिलेगी, जिससे यह पता चल जायेगा कि उसका वोट ठीक से पड़ चुका है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 08:20

comments powered by Disqus