राजग का टूटना दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण: सुषमा

राजग का टूटना दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण: सुषमा

राजग का टूटना दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण: सुषमा नई दिल्ली : भाजपा ने जनता दल-यू के साथ उसके 17 वर्ष पुराने गठबंधन के टूटने को आज ‘दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद’ बताया।

लोकसभा में विपक्ष की नेता और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर रविवार को ट्वीट किया, ‘राजग का टूटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।’

गौरतलब है कि भाजपा के गोवा सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने और इससे जुड़े घटनाक्रम के बाद आज जदयू ने राजग से अलग होने की औपचारिक घोषणा कर दी।

जद-यू अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को राजग के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के मंत्रियों को हटाने के लिये राज्यपाल से सिफारिश कर दी।

नीतीश ने कहा, ‘भाजपा नये चरण से गुजर रही है। हम उससे सहमत नहीं हैं। हम अपने बुनियादी उसूलों से समझौता नहीं कर सकते।’ नीतीश कुमार चाहते थे कि भाजपा यह घोषणा करे कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 17:53

comments powered by Disqus