Last Updated: Wednesday, December 12, 2012, 09:04

पुणे : शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए कहा, ‘वह भाजपा नीत गठबंधन में झगड़ों को खत्म करने में सक्षम होंगे और वह प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं।’
पवार के जन्मदिन से एक दिन पहले मंगलवार को इस उपलक्ष्य में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में जोशी ने शरद पवार के राजनीतिक कौशल की तारीफ करते हुए संवादाताओं से कहा, ‘पवार को राजग में शामिल हो जाना चाहिए ताकि गठबंधन के भीतर झगड़े खत्म हो जाएं और सभी धड़े साथ आ जाएं। अगर वह राजग में शामिल होते हैं तो वह प्रधानमंत्री भी बन सकते हैं।’
यह पूछे जाने पर कि क्या राजग के दूसरे घटक दल इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘पवार ऐसा करवा सकते हैं।’ इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने पवार की तारीफ करते हुए कहा कि राकांपा नेता में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 12, 2012, 09:04