राजघाट पर अन्ना हजारे - Zee News हिंदी

राजघाट पर अन्ना हजारे

 



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

वरिष्ठ गांधीवादी अन्ना हज़ारे अपनी टीम के दो सदस्य अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के साथ दिल्ली के राजघाट में गांधी समाधि के पास मौन व्रत रखने के लिए गए हैं. अन्ना हजारे के पहुंचते ही वहां हल्की बूंदाबांदी शुरु हो गई. उनके वहां पहुंचते ही काफी लोग जुटने लगे. इस बीच उनके राजघाट में पहुंचने की सूचना मिलते ही मीडियाकर्मी भी पहुंचने लगे. पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पहुंच चुके हैं.

दिल्ली पुलिस से अनशन की इजाजत न मिलने के कुछ ही घंटों बाद अन्ना हजारे अपने करीबी सहयोगियों, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया के साथ चुपचाप राजघाट पहुंच गए. दिल्ली पुलिस को उनके वहां पहुंचने की भनक तक नहीं लगी.

राजघाट पहुंचते ही अन्ना हजारे ने बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और फिर वहीं चादर बिछाकर बैठ गए. वह किसी से बात नहीं कर रहे हैं.

अन्ना हजारे के राजघाट पहुंचने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और थोड़ी ही देर में वहां हल्की बूंदा बादी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए.

इससे पहले, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 65वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से परोक्ष रूप से अपील की कि उन्हें अनशन नहीं करना चाहिए.

इस बीच खबरे यह भी आ रही है कि दिल्ली पुलिस मंगलवार को अन्ना हजारे को आंदोलन के लिए इजाजत नहीं देगी. सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि मंगलवार को अन्ना के आंदोलन की स्थिति में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. सोमवार को अपने दिए गए बयान में अन्ना ने भी यह साफ कर दिया था कि अगर आंदोलन के मौके पर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो वह गिरफ्तारी के लिए तैयार है.

इससे पहले के घटनाक्रम में अनशन करने के लिए 22 बिंदुओं पर सहमत होने के लिए कहा था लेकिन अन्ना की टीम ने सिर्फ 16 बिंदुओं पर सहमति जताई और बाकी बिंदुओं पर सहमत होने से इंकार कर दिया.

First Published: Monday, August 15, 2011, 17:25

comments powered by Disqus