Last Updated: Sunday, October 2, 2011, 03:20
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: देश रविवार (2 अक्टूबर को ) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 142वी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में राजघाट पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजघाट पर रविवार सुबह ही बापू को कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी जिसमें कई गणमान्य लोग भी शामिल थे.
कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए चेयरपरसन सोनिया गांधी ने महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सोनिया गांधी करीब दो महीने बाद सार्वजनिक रूप से दिखीं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी राजघाट पहुंचे और उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, कांग्रेस के नेता कमल नाथ भी बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे.
इसी प्रकार देश के कोने-कोने से बापू और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के आयोजन किये जाने का समाचार है.
हर साल देशभर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है.
First Published: Sunday, October 2, 2011, 12:15