Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 06:24
नई दिल्ली : इजरायली दूतावास की कार को निशाना बना कर सोमवार को किए गए संदिग्ध आतंकी हमले में घायल हुई महिला राजनयिक की हालत ‘गंभीर लेकिन स्थिर’ बनी हुई है। प्राइमस अस्पताल में भर्ती इजरायली रक्षा अताशे की पत्नी 40 वर्षीय ताल येहोशुआ की कल रात दो सर्जरी की गई। विस्फोट के कारण उनके जिगर और रीढ़ की हड्डी में छर्रे घुस गए थे। उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है।
अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय मरीजों के प्रभारी डॉ. दीप मक्कड़ ने कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है। उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं और वह होश में हैं। हम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।’ डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि ताल येहोशुआ को लकवा हो सकता है। डॉक्टरों ने कहा, ‘ऐसी (उन्हें लकवा होने की) आशंका है क्योंकि उनकी रीढ़ की हड्डी और तंत्रिकाओं में चोट लगी है। हमने इलाज किया है लेकिन इसकी पुष्टि हम तभी कर सकते हैं जब वह आईसीयू से बाहर आएंगी। उनके शरीर से बम छर्रे निकाल दिए गए हैं। उनके कलेजे में चोट की वजह से खून निकल रहा था। लेकिन इसे ठीक कर दिया गया है और वो ठीक लग रही हैं।’
डॉक्टरों ने कहा कि उनके शरीर में सूक्ष्म छर्रे घुस गए हैं और ये पूरी उम्र उनके शरीर में ही रहेंगे लेकिन इससे उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। डॉक्टरों ने कहा कि येहोशुआ को केवल इतना याद है कि वहां बम विस्फोट हुआ था और कार चालक ने उन्हें बाहर निकाला। कार चालक उन्हें अस्पताल ले जाना चाहता था लेकिन उनकी इच्छानुसार वह उन्हें पहले दूतावास ले गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 14, 2012, 14:13