राजनाथ के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

राजनाथ के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

नई दिल्ली : अंग्रेजी के प्रसार से भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचने के बारे में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी पार्टी ने खुद भी अपना विजन दस्तावेज उन लोगों से ‘आउटसोर्स’ किया है जो केवल अंग्रेजी ही बोलते हैं।

सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यहां कहा कि मुझे कई बार अपने मित्रों पर हंसी आती है। एक तरफ उनके विजन दस्तावेज का काम उन लोगों को सौंपा जाता है जो अंग्रेजी के अलावा अन्य कोई भाषा नहीं बोलते।

तिवारी ने कहा कि भाषा को लेकर विवाद पैदा करने की यह कोशिश या यह कहना कि एक भाषा दूसरी से अच्छी या बुरी है, इससे देश मजबूत नहीं होता और एक जिम्मेदार राजनीतिक दल से यह अपेक्षा नहीं की जाती। सूचना और प्रसारण मंत्री ने भाजपा नेता यशवंत सिन्हा की अर्थव्यवस्था से निपटने के सरकार के तौर-तरीके की आलोचना को भी खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि कई बार मुझे आश्चर्य होता है कि जिस तरह के वैश्विक आर्थिक माहौल में हम हैं, उसमें क्या कोई जिम्मेदार राजनीतिक दल वाकई अर्थव्यवस्था में 5 से 6 प्रतिशत विकास की आलोचना कर सकता है जबकि अधिकतर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में या तो नकारात्मक विकास हो रहा है या बमुश्किल सकारात्मक विकास हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 16:05

comments powered by Disqus