Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 15:31
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर राय सार्वजनिक नहीं करने की सहयोगियों से अपील के लिए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को आडे हाथ लेते हुए सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि लंबे समय से भ्रम से ग्रस्त लोगों के लिए ये नसीहत कोई समाधान नहीं करेगी ।
तिवारी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर सुबह यह टिप्पणी की । भाजपा अध्यक्ष ने अपने पार्टीजन से कहा था कि वे प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर राय सार्वजनिक न करें ।
भाजपा के कई नेता प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बता चुके हैं ।
राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर कोई भी फैसला पार्टी का केन्द्रीय संसदीय बोर्ड करता है ।
सिंह के इस निर्देश के बावजूद बिहार के पूर्व भाजपा प्रमुख सी पी ठाकुर ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीवार के रूप में मोदी के नाम का समर्थन कर दिया । ठाकुर का कहना है कि इससे पार्टी को फायदा होगा ।
बिहार से ही भाजपा के एक अन्य नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत सिन्हा की राय का खुलकर समर्थन किया । यशवंत सिन्हा ने भी प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को उम्मीदवार बनाने की खुलकर वकालत की है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 15:31