Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 18:45

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनावों की कमान नरेन्द्र मोदी के सुपुर्द किए जाने के बावजूद वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी की पतवार सौंपे जाने की शत्रुध्न सिन्हा की जोरदार वकालत पर भाजपा ने उनके खिलाफ कार्रवाई किए जा सकने का मंगलवार को संकेत दिया।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा, ‘हमने शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सुना। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं। लौटने पर वह शत्रुघ्न के बयान पर संज्ञान लेंगे।’
यह पूछे जाने पर कि इसका मतलब शत्रुघ्न के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है, उन्होंने कहा, ‘मैं इससे ज्यादा कुछ कहने को अधिकृत नहीं हूं कि पार्टी अध्यक्ष स्वदेश लौटने पर सिन्हा के बयान पर संज्ञान लेंगे।’
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आडवाणी को भाजपा का सर्वोच्च नेता बताए जाने के दूसरे दिन शत्रुघ्न ने कहा, ‘संसदीय बोर्ड की बैठक में अगर मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने का फैसला होता है, तो बढ़िया है। लेकिन हमारा नजरिया यह है कि आडवाणी साहब को मामलों के शीर्ष पर होना चाहिए।’
अभिनेता और नेता शत्रुघ्न ने कहा, ‘हम प्रार्थना करते हैं, संसदीय बोर्ड की ओर से जिसे भी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी देने का निर्णय हो, वह अवश्य ही श्री आडवाणी के आर्शीवाद से हो।’
इस सवाल पर कि क्या आडवाणी को प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘राजनेता के रूप में उनसे बेहतर व्यक्ति कोई हो नहीं सकता।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 18:45