राजनाथ ने कहा-पाक से वार्ता में शीघ्रता न दिखाए सरकार

राजनाथ ने कहा-पाक से वार्ता में शीघ्रता न दिखाए सरकार

राजनाथ ने कहा-पाक से वार्ता में शीघ्रता न दिखाए सरकारचंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस माह न्यूयार्क जाएं तो साजगार (प्रेरक) माहौल की गैर मौजूदगी में भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत में कोई ‘जल्दबाजी’ नहीं दिखानी चाहिए।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से संघषर्विराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने पर सरकार को जिस तरह की प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी, वह उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं कर रही है और पाकिस्तान को ऐसी गतिविधियों से रोकने के लिए उसपर काफी अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं डाल सकी।

सिंह ने कहा, ‘इस माह, प्रधानमंत्री न्यूयार्क जा रहे हैं। खबरें हैं कि वहां वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात कर सकते हैं। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि जब कोई साजगार माहौल नहीं है तो वहां बातचीत की क्यों कोई जल्दबाजी हो?’

भाजपा अध्यक्ष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मनमोहन को आम अवाम के सामने साफ करना चाहिए कि अगर बातचीत होती है तो सरकार पाकिस्तान को कैसा पैगाम देना

सिंह ने सवाल किया, ‘देश को प्रधानमंत्री से सफाई चाहिए कि वे क्या पैगाम देना चाहते हैं। क्योंकि जब मुंबई आतंकवादी हमला हुआ तो उन्होंने कहा था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता उसके साथ कोई बातचीत नहीं होगी।’

वह आगत लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कल यहां उत्तरी प्रांतों - पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के पार्टी के कोर समूहों की बैठक के लिए पहुंचे।

सिंह ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के बार-बार के संघषर्विराम उल्लंघन पर सरकार को जिस तरह प्रतिक्रिया करनी चाहिए थी, वह उस तरह नहीं कर रही।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं नहीं कहता कि जंग की एकमात्र विकल्प है। सरकार कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने के अपने विकल्प पर क्यों अमल नहीं कर रही?’

उन्होंने कहा, ‘रिपोर्ट हैं कि किसी तीसरी शक्ति की तरफ से दबाव है और यही कारण है कि सरकार अमल नहीं करना चाहती। प्रधानमंत्री को इस संबंध में सफाई देनी चाहिए।’ भाजपा अध्यक्ष का कहना था कि आंतरिक और बाहरी सुरक्षा संकट बढ़ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 19:03

comments powered by Disqus