Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 23:45

जयपुर : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शनिवार को मुस्लिम समुदाय से अप्रत्यक्ष रूप से 2002 में गोधरा के बाद हुए दंगों को ‘भूलने अथवा इसे नजरंदाज’ करने की अपील की।
एक स्थानीय टेलीविजन चैनल की ओर से आयोजित समारोह में राजनाथ ने कहा, ‘कुछ घटनाएं जरूर हुई होंगी लेकिन क्या हम अब इन्हें भूल अथवा नजरंदाज नहीं सकते? घटनाएं होती आ रही हैं और 2002 के पहले देश में 13,000 सांप्रदायिक दंगे हुए। राजस्थान में भैरो सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे का शासन रहा है लेकिन यहां अल्पसंख्यकों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया।’
‘अल्पसंख्यकों के समक्ष मुद्दे’ विषय पर अपने विचार रखते हुए राजनाथ ने कहा, ‘मैं आप लोगों (मुस्लिम समुदाय) के बीच यह भरोसा कायम करना चाहता हूं कि हमारी भाषा और काम में कोई अंतर नहीं है। अंग्रेजों ने ‘बांटो और राज करो’ की नीति से हम पर शासन किया लेकिन आजादी के 66 वर्षों के बाद भी हम हिंदू और मुस्लिमों के बीच खाई को पाट नहीं सके हैं।’
सिंह ने लोगों से कहा कि भाजपा शासित राज्य में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ यदि कोई भेदभाव किया जाता है तो वे उनसे सम्पर्क करें। राजनाथ ने कहा कि सत्ता में आने के लिए उनकी पार्टी कोई राजनीति नहीं कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 23:45