Last Updated: Monday, April 15, 2013, 16:04

नई दिल्ली : जदयू के धर्मनिरपेक्ष साख वाले व्यक्ति को राजग का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने और नीतीश कुमार के परोक्ष रूप से नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधे जाने की पृष्ठभूमि में बिहार के भाजपा नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की ।
समझा जाता है कि भाजपा विधयकों ने राजनाथ सिंह के साथ बैठक में नीतीश कुमार की जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में की गयी तल्ख टिप्पणियों के विषय को रखा और प्रदेश भाजपा के नेताओं की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया।
बैठक के बाद भाजपा विधायक और बिहार सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे ने संवाददाताओं से कहा कि हमने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखी है और संगठन को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की।
यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार के बारे में चर्चा हुई, उन्होंने कहा कि हमने कई विषयों पर बात की। उन्होंने कहा कि बिहार में राजग सरकार चल रही है और आगे भी चलती रहेगी लेकिन सभी पक्षों को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सम्मान के साथ गठबंधन चलाना चाहते हैं, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए।
बिहार प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य सी पी ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार की टिप्पणी के बाद भाजपा नेतृत्व ने जो कुछ कहा, उसका हम स्वागत करते हैं।
नीतीश कुमार के बयान के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि ऐसे बयानों से बचा जाना चाहिए था। लेकिन इसके बाद भाजपा नेतृत्व की प्रतिक्रिया पर्याप्त रही। वहीं, जदयू द्वारा धर्मनिरपेक्ष साख वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर जोर दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर चौबे ने कहा कि देश में आने वाले समय में जब आम चुनाव होगा, तब भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी और भाजपा संसदीय बोर्ड प्रधानमंत्री पद के बारे में तय करेगी। बिहार के पशु संसाधन मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रख दी है और उन्होंने सही समय पर सही कदम उठाने की बात कही है।
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के विचार लगभग नकारते हुए कल जदयू ने भाजपा से इस साल के अंत तक प्रधानमंत्री पद का ऐसा उम्मीदवार घोषित करने को कहा जिसकी धर्मनिरपेक्ष साख संदेह से परे हो। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 11:22