राजनीति कभी नहीं, गंदगी से भरपूर है यह क्षेत्र : अन्ना हजारे

राजनीति कभी नहीं, गंदगी से भरपूर है यह क्षेत्र : अन्ना हजारे

राजनीति कभी नहीं, गंदगी से भरपूर है यह क्षेत्र : अन्ना हजारेनई दिल्ली : गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने रविवार को एक बार फिर साफ किया कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करने के अपने फैसले पर अडिग हैं। उनके मुताबिक यह क्षेत्र गंदगी से भरपूर है और इससे भ्रष्टाचार को खत्म नहीं किया जा सकता। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे अन्ना हजारे नई रणनीति बनाने के मकसद से नई दिल्ली में हैं और कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा कर रहे हैं।

इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा, 'राजनीति सही दिशा नहीं है। आंदोलन का मार्ग पवित्र है।' उन्होंने कहा, 'राजनीति यदि हमें सुनहरा भविष्य देती तो कभी सोने की चिड़िया कहलाने वाले हमारे देश को सोना गिरवी नहीं रखना पड़ता।'

अन्ना ने जोर देकर कहा कि वह राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह से राजनीति में प्रवेश करने के बारे में उन्होंने कुछ सवाल पूछे थे, जिसका जवाब उन्हें नहीं मिला।

अन्ना हजारे ने दावे के साथ कहा कि राजनीति से नहीं बल्कि बड़े आंदोलन के जरिए ही देश को भविष्य मिलेगा। इस देश को राजनीति से सही भविष्य कभी नहीं मिल सकता। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 14:15

comments powered by Disqus