Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 21:45
नई दिल्ली : आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने सरकार के खिलाफ अपने तेवर कड़े करते हुए मंगलवार को कहा कि जब तक राजनीति से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। जंतर-मंतर पर अपने अनशन के तीसरे दिन हजारे ने सरकार की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया की जिसमें कथित तौर पर कहा गया है कि अनशन समाप्त करने का आग्रह करने के लिए सरकार की ओर से उनके पास कोई नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में आज तक मुझ पर कोई दाग नहीं लगा है और आप आएंगे (सरकार) तो दाग लगेगा। मंत्रियों को मेरे पास आने की कोई जरूरत नहीं है। जब तक राजनीति की नदियां साफ नहीं हो जाती तब तक मेरा आंदोलन चलता रहेगा। अन्नाक हजारे ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि आंदोलन भटक गया है, जबकि सच यह है कि सरकार भटक गई है, आंदोलन नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने पद्मश्री लौटा दिया और वक्त आने पर पद्म भूषण भी वापस कर दूंगा। मैं किसी पुरस्कार के लिए यह आंदोलन नहीं कर रहा हूं, बल्कि देश के लिए कर रहा हूं।
लोकपाल होता तो चिदंबरम जेल में होते। अनशन न न हो इसके लिए उन्होंने तमाम कोशिशें की। उन्होंने एक बार फिर कहा कि ‘लोकपाल आएगा नहीं तो सरकार जाएगी’। अनशन स्थल पर आज भी अन्ना समर्थकों की आज अच्छी मौजूदगी रही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 21:45