राजनीति में नई पीढ़ी अहम भूमिका निभाएं: प्रणब

राजनीति में नई पीढ़ी अहम भूमिका निभाएं: प्रणब

नई दिल्ली : राहुल गांधी को लेकर विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के बयान के बाद अब राष्ट्रपति पद के संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि नयी पीढ़ी को राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

प्रणव ने कहा कि पुरानी पीढ़ी को राजनीति में नयी पीढ़ी के लिए रास्ता बनाना चाहिए। वह एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उनके सक्रिय राजनीति से रिक्त हुए स्थान के बारे में पूछा गया था।

उन्होंने दूर्शन को दिए साक्षात्कार में कहा, ऐसे में मैं कहना चाहूंगा कि पुरानी पीढ़ी को नयी पीढ़ी के लिए रास्ता देना चाहिए ताकि वह अपनी भूमिका निभा सके।

संप्रग सरकार में वित्त मंत्री की अपनी भूमिका के बारे में प्रणव ने कहा, मैं कभी अपरिहार्य नहीं रहा। व्यवस्था में कोई अपरिहार्य नहीं हो सकता। हाल ही में कृष्णा ने कहा था कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को सरकार में शामिल होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 01:41

comments powered by Disqus