राजनीति से संन्यास ले सकते हैं सिद्धू: नवजौत कौर

राजनीति से संन्यास ले सकते हैं सिद्धू: नवजौत कौर

राजनीति से संन्यास ले सकते हैं सिद्धू: नवजौत कौरनई दिल्‍ली : क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के भाजपा में बने रहने पर विवाद को जन्म देते हुए उनकी पत्नी ने कहा है कि ‘वह उस पेशे में वापस चले गए हैं जहां उन्हें सम्मान दिया जाता है। पंजाब की मुख्य संसदीय सचिव नवजोत कौर सिद्धू ने ‘फेसबुक’ पर लिखा कि उनके पति और अमृतसर से तीन दफा निर्वाचित सांसद को भाजपा ने ‘दरकिनार’ कर दिया है और उनकी ‘अनदेखी’ की जा रही है।

नवजोत कौर ने इन आरोपों को खारिज किया कि टीवी कार्यक्रमों की खातिर उनके पति अपने संसदीय क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं। कौर ने कहा कि उनके पति ने हालिया दिनों में खुद को टीवी की दुनिया में इस वजह से व्यस्त रखा है क्योंकि उन्हें इस व्यवस्था में घुटन सी महसूस हो रही है। कौर ने कहा कि कड़ी मेहनत और साफ-सुथरी छवि के बावजूद उनके पति को ‘दरकिनार’ कर दिया गया है।

‘फेसबुक’ पर कौर ने लिखा, लिहाजा, वह उस पेशे में वापस चले गए हैं जहां उन्हें सम्मान दिया जाता है। गौरतलब है कि सिद्धू ने हाल ही में ‘बिग बॉस’ नाम के एक टीवी रियलिटी शो में हिस्सा लिया था और फिलहाल आईपीएल लीग मैचों में एक शो के प्रस्तोता की भूमिका निभा रहे हैं। कौर ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र की सेवा के कारण सिद्धू अपने परिवार को पूरा समय दे पाने में भी नाकाम रहे हैं।

सिद्धू की पत्नी ने आरोप लगाया कि राज्य के लिए पार्टी नेताओं के चयन के वक्त उनके पति से विचार-विमर्श नहीं किया गया। यही रवैया अमृतसर जिला निकाय के नेताओं के चयन में भी अपनाया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 12:08

comments powered by Disqus