राजनीतिक दखलअंदाजी की खबरें काल्पनिक: CBI

राजनीतिक दखलअंदाजी की खबरें काल्पनिक: CBI

राजनीतिक दखलअंदाजी की खबरें काल्पनिक: CBIनई दिल्ली : सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला में कथित राजनीतिक दखलअंदाजी की खबरों को शनिवार को ‘काल्पनिक’ करार दिया।

मीडिया के एक हिस्से की इन खबरों के बाद सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है जिनमें दावा किया गया है कि केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने सीबीआई प्रमुख को समन किया और दोनों के बीच बैठक के बाद एजेंसी ने कोयला घोटाला जांच की स्थिति रिपोर्ट बदल दी।

सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने आज कहा, ‘खबरें अटकलबाजी हैं। हमने अभी तक उच्चतम न्यायालय में हलफनामा पेश नहीं किया है।’ कानून मंत्री एवं पीएमओ के अधिकारियों के साथ कथित बैठक के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते और केवल उच्चतम न्यायालय के समक्ष ही सभी बातों का खुलासा कर सकते हैं।’

सीबीआई ने आठ मार्च को उच्चतम न्यायालय में कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता की जांच को लेकर स्थिति रिपोर्ट पेश की थी जहां इसने दावा किया था कि 2006-09 के दौरान कंपनियों की विश्वसनीयता की जांच किए बगैर कोयला ब्लॉक का आवंटन किया गया था और कंपनियों ने अपने बारे में तथ्यों को कथित रूप से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।

सुनवाई के दोरान अदालत ने सीबीआई निदेशक से कहा था कि वह हलफनामा दायर करें कि एजेंसी द्वारा पेश स्थिति रिपोर्ट ‘को उन्होंने भलीभांति जांच किया है और नेताओं से इसे साझा नहीं’ किया गया है और भविष्य में भी ऐसा ही किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एक अखबार की खबर में आरोप लगाया गया था कि सीबीआई निदेशक रणजीत सिन्हा की अश्विनी कुमार और पीएमओ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद स्थिति रिपोर्ट को ‘हल्का कर दिया गया।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 21:36

comments powered by Disqus