Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 07:12
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि देश का राष्ट्रपति राजनीतिक व्यक्ति होना चाहिए। उन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनावों के संभावित उम्मीदवारों को लेकर अपनी राय देने से इनकार किया।
मुलायम ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि हम राष्ट्रपति चुनाव पर अभी चर्चा नहीं कर सकते। जब उम्मीदवारों का ऐलान होगा तब आप मेरा नजरिया ले सकते हैं। उनसे सवाल किया गया था कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी पार्टी किसका समर्थन करेगी।
संप्रग को बाहर से समर्थन दे रही सपा ने मंगलवार को कहा था कि वह राष्ट्रपति पद के लिए किसी प्रतिष्ठित मुस्लिम उम्मीदवार का समर्थन करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 18:46