राजा,कनिमोझी की मुश्किलें बढ़ी - Zee News हिंदी

राजा,कनिमोझी की मुश्किलें बढ़ी



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली: 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी की मुश्किलें और बढ़ सकती है. सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सोमवार को कोर्ट में नई अर्जी दाखिल की है.

सीबीआई ने 14 आरोपियों पर आपराधिक षडयंत्र का केस दर्ज करने की मांग की है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कोर्ट में राजा और कनिमोझी समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए अर्जी दाखिल की है।

सीबीआई की नई अर्जी में राजा और कनिमोझी के खिलाफ धारा 309 के तहत मामला दर्ज करने की अनुमति देने की मांग की गई है. अगर कोर्ट सीबीआई की याचिका स्वीकार कर लेजी है तो राजा और कनिमोझी को उम्र कैद तक की सजा हो सकती है. अब तक इन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं के तहत ही मामला दर्ज है.


सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा,उनके सहयोगी आर के चंदोलिया और और सिद्धार्थ बेहुरा पर धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला भरोसा तोड़ने के तहत दर्ज किया जाता है. धारा 409 के तहत लगाए गए आरोपों की पुष्टि होने पर 7 साल की जेल या फिर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

First Published: Monday, September 26, 2011, 12:42

comments powered by Disqus