Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 11:07
नई दिल्ली : लोक लेखा समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने बुधवार को कहा कि 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के आरोपी ए राजा को जमानत कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उसे 1.76 लाख करोड रूपये के इस घोटाले में ‘क्लीनचिट’ मिल गई है।
राजा को कल जमानत मिलने के बारे में पूछने पर जोशी ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है। लेकिन मैं नहीं मानता कि इसका यह मतलब है कि राजा को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। राजा को 15 महीने जेल में बिताने के बाद जमानत मिली लेकिन अदालत ने उनसे कहा है कि वे तमिलनाडु नहीं जाएंगे। राजा ने आज दोपहर कुछ मिनट के लिए लोकसभा की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 00:38