राजा ने दी सुप्रीम कोर्ट में पेशी की अर्जी - Zee News हिंदी

राजा ने दी सुप्रीम कोर्ट में पेशी की अर्जी

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली: टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा ने विशेष अदालत में पेश आवेदन में कहा है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में अपनी पैरवी खुद करने की अनुमति दी जाए.

राजा के वकील एसजे अरिस्टोटल ने कहा कि उनके मुवक्किल राजा ने आवेदन में कहा है कि कई ऐसे तथ्य हैं जिन्हें वकील नहीं जानते.  लिहाजा वह खुद सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात बेहतर तरीके से रख पाएंगे और इसीलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पेशी की अर्जी लगाई है.

अरिस्टोटल ने कहा कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने राजा के आवेदन पर सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है. बताया गया कि राजा 2-जी घोटाले की जांच की सुप्रीम कोर्ट द्वारा निगरानी के सवाल पर बहस करना चाहते हैं. इसके पहले राजा के वकील सुशील कुमार ने आपराधिक विश्वासघात के आरोपों का जवाब दायर करने से इंकार कर दिया था.

उन्होंने सीबीआई से पूछा था कि इस घोटाले में उनके खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है या नहीं. आपराधिक विश्वासघात एक गैरजमानती अपराध है और इसमें 10 वर्ष तक कारावास हो सकता है. राजा ने आपराधिक विश्वासघात के आरोपों की अलग से सुनवाई करने की भी अपील की है.  सीबीआई ने 2जी घोटाले के सम्बंध में राजा,डीएमके सांसद कनिमोझी और कई दूरसंचार कम्पनियों के शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

First Published: Thursday, October 6, 2011, 00:48

comments powered by Disqus