राजीव गांधी के 69वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि दी गई

राजीव गांधी के 69वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि दी गई

राजीव गांधी के 69वें जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि दी गई नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के 69 वें जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ओैर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिवंगत नेता को पूरे राष्ट्र की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

मुखर्जी के अलावा उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री सिंह ने उनकी समाधि वीरभूमि पर जाकर उनकी समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । इनके साथ ही राजीव गांधी की पत्नी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , उनके पुत्र और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी , उनकी पुत्री प्रियंका वाड्रा और प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा ने भी राजीव की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ,संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ,वित्त मंत्री पी चिदंबरम ,विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ,भूतल परिवहन मंत्री आस्कर फर्नांडिस और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आदि नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर राजीव गांधी की समाधि वीर भूमि पर भक्ति संगीत बजाया गया । कांग्रेस की युवा शाखा एनएसयूआई के आंध्र प्रदेश ,कर्नाटक और तमिलनाडु से आए हजारों कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे । ये लोग राष्ट्रीय सद्भाव का संदेश और आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए देशभर में ‘सद्भावना यात्रा’ कर वहां विशेष रुप से एकत्रित हुए थे।

भारत में सूचना और संचार क्रांति के जनक देश के छठे प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। उन्होंने 1984 से 1989 तक देश का नेतृत्व किया।

21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरूंबदूर में एक चुनाव रैली में श्रीलंका के लिट्टे छापामारों ने आत्मघाती हमला कर उनकी हत्या कर दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 12:54

comments powered by Disqus