राजीव गांधी को श्रद्धांजली - Zee News हिंदी

राजीव गांधी को श्रद्धांजली



नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आज उनके जन्म दिवस पर पूरा देश याद कर रहा है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने शनिवार को संसद भवन में राजीव गांधी को उनके जन्मदिन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में इन नेताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वाले  लोगों में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज सहित अनेक केंद्रीय मंत्री, सांसद एवं पूर्व सांसद शामिल थे. इस मौके पर राजीव गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लोकसभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित एक पुस्तिका भी वितरित की गई.

संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में 20 अगस्त 1993 को तत्कालीन राष्ट्रपति डा. शंकर दयाल शर्मा ने राजीव गांधी के चित्र का अनावरण किया था. राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था. 1984 में इंदिरा गांधी की मौत के बाद वो 40 वर्ष की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे.

First Published: Saturday, August 20, 2011, 15:55

comments powered by Disqus