राजीव गांधी पर विकिलीक्स की रिपोर्ट आधारहीन: कांग्रेस| WikiLeaks

राजीव गांधी पर विकिलीक्स की रिपोर्ट आधारहीन: कांग्रेस

राजीव गांधी पर विकिलीक्स की रिपोर्ट आधारहीन: कांग्रेसज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर किए गए विकिलीक्स के खुलासे को बकवास बता खारिज कर दिया। विकिलीक्स ने अमेरिकी गोपनीय संदेशों का हवाले से कहा है कि राजीव गांधी ने स्वीडन के जेट विमानों के एक सौदे में संभवत: हथियारों के एजेंट के रूप में काम किया।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा,‘विकिलीक्स की कहानी का कोई आधार नहीं है। जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से आधारहीन और मनगढ़ंत हैं।’

कांग्रेस नेता ने उन मीडिया घरानों की भी आलोचना की जिन्होंने अपने यहां यह रिपोर्ट प्रकाशित की। उन्होंने कहा, ‘यह दुख का विषय है कि विश्वसनीय मीडिया का एक समूह गांधी परिवार के बारे में सवाल उठा रहा है।’

द्विवेदी ने कहा कि विकिलीक्स के खुलासे पर जवाब मांगने वाले विपक्ष को जरा उसके दूसरे खुलासे पर भी विचार करना चाहिए जिसमें इमरजेंसी के खिलाफ सीआईए की मदद लेने की बात कही गई है। तो क्या हम ये कहने लगें कि बीजेपी के तमाम नेता अमेरिका और सीआईए की मदद से काम कर रहे थे? क्या हमें देश की राजनीति को इस स्तर पर ले जाना चाहिए?

गौरतलब है कि विकिलीक्स की वेबसाइट पर मौजूद अमेरिकी दूतावास से लीक हुए राजनयिक संदेशों में 1970 के दशक के दौरान कथित तौर पर बिचौलिए के रूप में राजीव गांधी का नाम लिया गया है। उस समय वह इंडियन एयरलाइंस में पायलट थे।

समाचार पत्र `द हिन्दू` ने `किसिंगर संदेशों` के निष्कर्ष प्रकाशित किए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि वर्ष 1970 के दशक में जब स्वीडिश कंपनी साब-स्कैनिया अपने विगेन लड़ाकू विमान भारत को बेचने की कोशिश कर रही थी, तो संभवत: राजीव गांधी कम्पनी के लिए बिचौलिए की भूमिका निभा रहे थे।

First Published: Monday, April 8, 2013, 16:34

comments powered by Disqus