Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 21:09
नई दिल्ली : राज्यसभा के मानूसन सत्र की कार्यवाही आज अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गई। राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की। राज्यसभा का यह 229वां सत्र था जो पांच अगस्त से शुरू हुआ था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सदन की बैठक 30 अगस्त तक चलनी थी। लेकिन बाद में इसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया।
सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के पहले अंसारी ने कहा कि इस सत्र के दौरान निर्वाचित या पुनर्निर्वाचित होकर नौ सदस्यों का स्वागत किया गया। इनमें सदन के नेता और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं।
इस सत्र में सरकार ने 17 विधेयक पेश किए जबकि 18 विधेयकों को पारित किया गया। इस दौरान लोक महत्व के 83 मुद्दे उठाए गए जबकि विशेष उल्लेख के जरिए 169 मुद्दे उठाए गए वहीं तीन अल्पकालिक और एक ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव पर चर्चा हुयी। सदस्यों के दो निजी संकल्पों पर भी चर्चा की गयी।
अंसारी ने कहा कि सत्र के दौरान निर्धारित 14 दिनों में सिर्फ छह दिन ही प्रश्नकाल चल सका और व्यवधान के कारण करीब 44 घंटों का समय बर्बाद हुआ। अंसारी ने सदन के कामकाज में सहयोग के लिए सदन के नेता, नेता प्रतिपक्ष, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और सदस्यों को धन्यवाद दिया।
सत्र के दौरान सदन ने खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण संबंधी ऐतिहासिक विधेयकों को पारित करने के साथ ही पेंशन विधेयक, लोक प्रतिनिधित्व संशोधन विधिमान्यकरण विधेयक और राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय विधेयक को भी मंजूरी प्रदान की। लोकसभा की बैठक कल ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 21:09