Last Updated: Friday, December 30, 2011, 09:14
कोलकाता: लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्यसभा में गुरुवार रात को जो कुछ भी हुआ, वह असाधारण नहीं था। वास्तव में सरकार के साथ-साथ विपक्षी दल भी राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में जुटे थे। चटर्जी ने कहा कि इसमें कुछ भी असाधारण नहीं था। मैं यह नहीं कह रहा कि इस तरह की चीजें नियमित तौर पर होती हैं, लेकिन ऐसा होता है। इसमें भी कुछ भी ऐतिहासिक नहीं है, इसे लेकर अनावश्यक ही शोर मचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो आज इसे लोकतंत्र व संसद के लिए बुरा दिन बता रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनकी ये भावनाएं उस वक्त कहां थीं जब उन्होंने पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी। सभी केवल राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में जुटे थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 14:44