Last Updated: Friday, April 27, 2012, 11:54
नई दिल्ली : निजी क्षेत्र में बढ़ती रिश्वतखोरी पर लगाम कसने के लिए कानूनी प्रावधान वाले एक विधेयक सहित 16 निजी विधेयक शुक्रवार को राज्यसभा में पेश किए गए।
भाजपा के प्रकाश जावड़ेकर ने निजी क्षेत्र में रिश्वतखोरी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए इसे दंडनीय अपराध की श्रेणी में शामिल करने और इसपर रोक के लिए जरूरी व्यवस्था करने के मकसद से ‘निजी क्षेत्र में रिश्वतखोरी का निवारण विधेयक, 2012’ पेश किया। इसी पार्टी के पुरुषोत्तम खोडाभाई रूपाला ने सिम कार्ड का अनिवार्य पुलिस सत्यापन सहित दो निजी विधेयक और प्रभात झा ने बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार गारंटी विधेयक 2011 सहित तीन निजी विधेयक पेश किए।
बसपा के अवतार सिंह करीमपुरी ने निराश्रित और जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक (देखभाल सुरक्षा एवं कल्याण) विधेयक 2011 सहित दो और नरेंद्र कुमार कश्यप ने एक निजी विधेयक पेश किए। कांग्रेस के ईएमएस नचिअप्पन ने मानवाधिकार संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2012 सहित तीन, शांताराम लक्ष्मण नायक ने पासपोर्ट (संशोधन) विधेयक 2011 सहित तीन और पीजे कुरियन ने एक निजी विधेयक पेश किए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 27, 2012, 17:24