Last Updated: Wednesday, December 12, 2012, 12:43

नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने सदन में पिछले कई दिन से नौकरी में प्रोन्नति के लिए आरक्षण से सम्बंधित विधेयक पर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए बुधवार को विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई।
बैठक सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हुई। नौकरी में प्रोन्नति के लिए आरक्षण के मुद्दे पर पिछले कई दिन से सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) इसका विरोध कर रही है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) इसे पारित करने की मांग कर रही है। विधेयक, नौकरी में प्रोन्नति के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों को आरक्षण देने का प्रावधान करता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 12, 2012, 12:43