राज्यसभा में पक्ष में मतदान नहीं करेगी सपा : नरेश अग्रवाल

राज्यसभा में पक्ष में मतदान नहीं करेगी सपा : नरेश अग्रवाल

राज्यसभा में पक्ष में मतदान नहीं करेगी सपा : नरेश अग्रवालनई दिल्ली : बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को लेकर राज्यसभा में मतदान से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को कहा कि वह मतदान में सरकार का समर्थन नहीं करेगी। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, `सपा निश्चित तौर पर राज्यसभा में एफडीआई के मुद्दे पर सरकार के पक्ष में मतदान नहीं करेगी।`

सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बुधवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर मतदान के दौरान सदन से बहिर्गमन कर गई थी, जिससे सदन में जीत का आंकड़ा कम हो गया था और एफडीआई के विरोध में विपक्ष का प्रस्ताव पराजित हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 13:52

comments powered by Disqus