राज्यसभा में बेहोश हुईं डीएमके सांसद स्टेनली

राज्यसभा में बेहोश हुईं डीएमके सांसद स्टेनली

नई दिल्ली : राज्यसभा में बुधवार को एक अप्रत्याशित घटना में द्रमुक की सदस्य वासंती स्टेनली अचानक अचेत हो कर गिर पड़ीं और कई सदस्य उनकी मदद के लिए उनके पास पहुंच गए।

यह घटना उस समय की है जब सदन में अन्नाद्रमुक और द्रमुक के सदस्य आसन के समीप आ कर श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर विरोध जता रहे थे। इन सदस्यों में स्टेनली भी शामिल थीं। एक बार के स्थगन के बाद मध्याहन 12 बजे उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर द्रमुक, अन्नाद्रमुक एवं सपा के सदस्य आसन के समीप आ गए। द्रमुक और अन्नाद्रमुक के सदस्य जहां श्रीलंकाई तमिलों का मुद्दा उठा रहे थे वहीं सपा के सदस्य केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को बख्रास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे।

इसी दौरान वासंती स्टेनली अचेत हो गयीं। इसके तुरंत बाद पीठासीन अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने बैठक दोपहर दो बजे के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद वासंती के आसपास विभिन्न दलों के कई सदस्य एकत्र हो गए। रेणुका चौधरी भी आसन से नीचे वासंती के पास आ गईं। तुरंत डाक्टरों को बुलाया गया और उनका उपचार शुरू किया गया। उन्हें सदन से बाहर ले जाने के लिए स्ट्रैचर और व्हील चेयर भी मंगाई गई। लेकिन वासंती अन्य सदस्यों की मदद से पैदल ही सदन से बाहर गईं। (एजेंसी)
.............

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 15:01

comments powered by Disqus