Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 22:05

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की कनिमोझी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी. राजा तथा ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के चार उम्मीदवारों को गुरुवार को तमिलनाडु से राज्यसभा का सांसद चुन लिया गया। राज्यसभा सांसद चुने गए एआईएडीएमके के चार उम्मीदवारों में के.आर. अर्जुनन, आर. लक्ष्मण, वी. मैत्रेयन तथा टी. रत्नावेलु शामिल हैं। मैत्रेयन, राजा एवं कनिमोझी अपनी सीटों से दोबारा चुनाव लड़े।
डीएमडीके के ए.आर. एलांगोवान मात्र 22 मतों से चुनाव हार गए, जबकि जीतने के लिए उन्हें 34 मतों की आवश्यकता थी। चूंकि पार्टी के विधायकों की संख्या 29 है, जिसमें सात विधायकों ने विद्रोह कर अपनी पार्टी के उम्मीदवार को मत नहीं दिया।
भाकपा के राजा को जहां सत्तारूढ़ एआईएडीएमके तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का समर्थन हासिल था, वहीं 23 विधायकों वाले डीएमके को कांग्रेस (पांच विधायक) तथा मनिथनेया मक्काल काची (एमएमके) और पुथिया तमिझगम (पीटी) का समर्थन प्राप्त था। एमएमके तथा पीटी दोनों दलों के दो-दो विधायक हैं। 235 सदस्यों वाली विधानसभा में 231 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया जबकि तीन सदस्यों वाले पीएमके चुनाव का बहिष्कार किया और एक मत को अवैध घोषित कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 22:05